Sunday, October 2, 2022

What is eSIM ? Benefits & how to get it ?

Table of Contents 

> Introduction (प्रस्तावना )

>  What is eSIM ? ( eSIM क्या होता है)

> Benefits of eSIM ( eSIM के लाभ )

> How to install eSIM ? ( eSIM कैसे install करे)



एक व्यक्ति जब कभी पहली बार मोबाइल खरीदता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला प्रश्न ये आता है कि मुझे कौन सी कंपनी की SIM Card लेनी चाहिए? 2016 के पहले कई सारी कंपनियां थी जो SIM उपलब्ध कराती थी लेकिन JIO के आने के बाद उनका कारोबार थप पड़ने लगा । आज के समय सिर्फ दो ही कंपनियां ऐसी है जो JIO के साथ Survive कर पाई । और आज केवल चार कंपनियां (JIO, Airtel ,Vi, BSNL ) ही सिम उपलब्ध करा रही है ।

Technology में जैसे जैसे एडवांसमेंट होता गया उसी प्रकार कंपनियां भी खतम होती चली गई । अब इस SIM Industry में एक नया Term आया है जिसे हम eSIM के नाम से जानते है । आइए देखते है क्या होता है eSIM ?



eSIM :

eSim एक ऐसा Sim है जिसमे आपको Physical SIM या, जो sim हम अपने मोबाइल फोन में लगाते है , की आवश्यकता नहीं पड़ती है । यह एक Digital SIM होता है जिसका कोई भौतिक रूप नही होता है। eSIM एक सॉफ्टवेयर के तरह होता है जिसका उपयोग करने के लिए आपको उस सिम के सॉफ्टवेयर को install करना पड़ता हैं। और फिर इस सॉफ्टवेयर को Install करने के बाद आप eSIM का फायदा उठा सकते है। eSim मे भी Physical SIM के तरह रिचार्ज तथा Plans Activate किया जा सकता है ।

eSIM को एक सॉफ्टवेयर के through आपके मोबाइल फोन में Embed कर दिया जाता है। आप कभी भी अपना Sim Operator बदल सकते है ।आज के समय में कई Mobile Phones ऐसे आ चुके हैं जो eSIM को support करते है ।
iPhone 14 के series के फोन तो केवल और केवल eSIM को ही Support करते हैं।




Benefits of eSIM :-

1. जब कभी हमे अपना SIM Provider Company बदलना होता है तो हम पुराने ऑपरेटर के सिम को पोर्ट करवा के नए ऑपरेटर के सिम को अपने फोन में लगाते है लेकिन eSIM का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब कभी आप अपना ऑपरेटर बदलना चाहे तब बदल सकते है वो भी Hassle free । इसमें आपको Physical SIM के तरह झंझट से छुटकारा मिल जात है ।

2. इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब कभी भी आप ट्रैवल कर रहे हो तो आपको नेटवर्क की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है । उस स्थिति में eSIMs उपयोगी साबित होता है क्योंकि eSIMs , एक से अधिक Network Profile को स्टोर कर सकती हैं।

3. इसका तीसरा फायदा है कि आप इसे कभी भी खो नही सकते है। क्योंकि Normal Sim , Physical Form मे होता है तो वो हमसे गायब हो सकता है लेकिन eSIM एक सॉफ्टवेयर होने के कारण कभी गायब नहीं सकता ।

कैसे करे esim को अपने फोन में install ?

- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का model check करना है कि आपका फोन eSIM को सपोर्ट करता है या नहीं।
- फिर आप अपने Network Provider Company के Helpline Number पर बात करके इसे Activate  सकते है ।

Note: अलग अलग ऑपरेटर्स के अलग अलग eSIM ACTIVATE करने का प्रोसेस अलग अलग है।







No comments:

Post a Comment

Popular Posts