Kotak 811 :-
Kotak 811 , Kotak Mahindra Bank का ही एक प्रोडक्ट है । यदि आप घर बैठे ही एक Zero Balance अकाउंट खुलवाना चाहते है तो Kotak 811 में अपना खाता खुलवा सकते है।
आज के डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति को घर बैठे बैठे सभी सुविधाए चाहिए। राशन से लेकर आप कपड़े तक आज घर बैठे मंगा सकते है । इसी को देखते हुए RBI ने भी विचार किया कि क्यों न घर बैठे बैठे लोगो को खाता खुलवाने की सुविधा दी जाए । इसी को देखते हुए RBI ने घर बैठे बैठे अकाउंट की KYC करवाने के लिए Video KYC को मान्यता दे दी।
Video KYC का प्रचलन तब बढ़ गया जब कोरोना महामारी आई और जब लोग भौतिक रूप से बैंक नही जा सकते थे।
Corona के कारण अधिकतर लोग Video KYC के माध्यम से ही अकाउंट खुलवाना पसंद करने लगे ।
इसी बीच कई बैंकों ने धीरे धीरे Video KYC शुरू कर दी जिससे लोग घर बैठे बैठे अपना अकाउंट उनके बैंकों में भी खुलवाए ।
Kotak Mahindra Bank ने भी Video KYC से खाता खोलना शुरू कर दिया तथा कई प्रकार के अकाउंट खोलने की सुविधा दी। उनमें से ही एक अकाउंट है Kotak 811 । इस
अकाउंट के Pros और Cons नीचे दिए गए हैं:
Kotak 811 :- Pros & Cons ?
Pros (लाभ):
- ये अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है मतलब आपको इसमें आप जीरो बैलेंस रख सकते है और कोई चार्ज भी nhi लिया जाएगा ।
- इसमें आपको फ्री Virtual Debit Card भी मिलता है जिससे आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है तथा आप Google Pay,Phone PE, Amazon Pay आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसमें आप Mobile Banking या Net Banking के माध्यम से NEFT या RTGS या IMPS कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।
- इसमें आप Kotak Mahindra Bank का Dreamdifferent Credit Card भी प्राप्त कर सकते है वो भी बिना Income Proof के। बस आपको FD करना होगा।
Cons(हानि):
- इसमें आप ब्रांच से एक महीने Rs.10,000 या सिर्फ एक ट्रांजेक्शन कर सकते है। यह लिमिट पूर्ण होने के पश्चात आपको प्रति 1000 पर 4.5 Rupees का Charge देना होगा जिसमे काम से काम 50 Rupees देना होगा।
- इसमें आपको ब्रांच से NEFT या RTGS करने पर चार्ज लगेगा।
No comments:
Post a Comment