Monday, September 26, 2022

जानिए क्या था पूरा विवाद Deepti Sharma के रन आउट का ?

India Women और England Women का तीसरा ODI Match चल रहा था तथा परिस्थिति कुछ इस प्रकार थी कि England Women को जीत के लिए 17 रनो की आवश्यकता थी और India Women को जीत के लिए 1 विकेट की दरकार थी । तब दीप्ति शर्मा बॉलिंग करने के लिए उतरी । जब दीप्ति  गेंद फेकने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने देखा कि Charlie Dean नॉन स्ट्राइक End से गेंद फेंकने से पहले ही आगे बढ़ने लगी जिसे देखकर दीप्ति शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया । कुछ क्रिकेट और बुद्धिजीवी इस घटना को Mankading भी कहते है ।

इस रन आउट के बाद इंग्लैंड ऑल आउट हो गई तथा तीसरा वन डे मैच हार गई तथा भारत ने इंग्लैंड को 3 - 0 से क्लीन स्वीप कर दिया ।

दीप्ति शर्मा जो कि India Women Team की All Rounder है, की इस घटना की वजह से क्रिकेट जगत दो गुटों में बंट गया है। कुछ लोग इस घटना का समर्थन कर रहे तो कुछ लोग इसका विरोध । कई क्रिकेटरों ने इस घटना को सही बताया है और कई क्रिकेटरों ने इसे Spirit of Cricket के प्रतिकूल बताया है ।

आपको बता दे कि भारत की महिला टीम ये ODI सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई थी  तथा पहला ODI Match 18 सितंबर को था । इस पहले मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 227 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए भारत ने 34 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को पार कर लिया और जीत गई । इस मैच में Smriti Mandhana ने 99 गेंदों पर 91 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा ODI Match 21 सितंबर को इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेला गया जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के 111 गेंदों में 143 रनो की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 333 रनो का लक्ष्य रखा । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 245 रनो पर ही सिमट गई तथा ये मैच 88 रनो से हार गई । भारत ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर ली और 2- 0 की बढ़त बना ली तथा सीरीज अपने नाम कर लिया ।

क्या कहता है आईसीसी का नियम ?

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC के अनुसार ये रन आउट एक लीगल रन आउट है । Marylebone Cricket Club ने Mankading को क्रिकेट के नियमो में जोड़ा है।
इस नियम में यदि नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ दे तो बॉलर उस खिलाड़ी को रन आउट कर सकता है और ये रनआउट मान्य होगा और क्रिकेट के नियमो के अनुकूल होगा।

इस रन आउट से कई इंग्लैंड के खिलाड़ी तथा पूर्व खिलाड़ी नाराज है क्योंकि इसी आखरी विकेट की वजह से इंग्लैंड टीम ये मैच हार गई । तो वही कई भारत के पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

आइए देखते है इस विवाद से जुड़ी कुछ क्रिकेटर्स तथा कुछ लोगो की प्रतिक्रिया :






No comments:

Post a Comment

Popular Posts