Monday, September 19, 2022

Redmi का यह 12000 Rupees वाला मस्त फोन मिल रहा है मात्र Rs.7000 में | This cool Redmi Phone available at just 7000 Rupees!

क्या आप भी एक 10000 Rupees के अंदर एक smartphone लेना चाहते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है Redmi ने अपने फोन पर भारी डिस्काउंट दिया है जिसका फायदा आप भी उठा सकते है।

Flipkart Big Billion Days अब शुरू हो चुका है जिसमे बहुत से प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है तथा बहुत से जाने माने Brands अपने अपने प्रोडक्ट्स के price पर कटौती कर रहे है ऐसे में यदि आपको फ्लिपकार्ट से कुछ सामान खरीदना है है तो आपके पास एक अच्छा मौका है सस्ते दामों पर प्रोडक्ट्स खरीदने का ।

इसी को देखते हुए Redmi ब्रांड जो की एक फोन निर्माता कंपनी है, ने अपने फोन के दामों में भी कटौती है लेकिन एक फोन है जिसपर बिना कार्ड ऑफर लगाए आपको लगभग 4500 Rupees ki कटौती देखने को मिल रहा है । आइए जाने कौनसा वो फोन है जिस पर इतना भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Redmi 10 :-
     
       

- Redmi 10 फोन जिसके 4 64 GB variant की कीमत       है 11000 Rupees, यह बिना कार्ड ऑफर लगाए 4000     Rupees के छूट के साथ आ रहा है । वही इसके 6 128 GB Variant की कीमत है 12,499 Rupees लेकिन ये बिना कार्ड ऑफर के 4500 Rupees ke छूट के साथ आ रहा है।

इस फोन के 6 128 GB Variant पर यदि आप ICICI Bank के Debit Card या Axis Bank के Debit Card  का प्रयोग करते है तो आपको एक्स्ट्रा 10 % का छूट मिलेगा ।

- इस फोन के Specifications की बात करें तो इस फोन में
 Qualcomm का Snapdragon 680 Processor लगा है जो कि 6nm ke Architecture पर Based हैं।

इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है तथा यह फोन 18 Watt के Fast Charger के साथ आता है।

- ये फोन 6.71 इंच की बड़ी Display के साथ आता है और     इसमें Widevine L1 का भी support है जिसके द्वारा आप Netflix और Amazon prime के Videos Full HD में Stream कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts