Monday, September 19, 2022

BTEUP Even Semester का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है ! जानिए कैसे करना है डाउनलोड ?

Board of Technical Education,Uttar Pradesh जल्द ही पॉलीटेक्निक के सम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर सकता है । 2022 की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं  जून तथा जुलाई के महीने में संपन्न हुई थी तथा लाखों बच्चों ने इस परीक्षा को दिया था ।

आपको बता दे कि BTEUP की सम सेमेस्टर की परीक्षा को बोर्ड द्वारा जुलाई में ही संपन्न करा लिया गया था तथा छात्र अभी तक अपने परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे थे परंतु इसमें विलंब हो रहा था तथा खासकर अंतिम वर्ष के छात्र तथा छात्राओं को परिणाम का  बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे बच्चे कई नौकरियों के फॉर्म नही भर पा रहे है परंतु अब आप खुश हो जाइए क्योंकि बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी करने वाला है ।

इस बारे में जावेद मुस्तफा जी , जो कि एक पत्रकार है तथा BTEUP से संबंधित जानकारी देते रहते है , ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने कहा ," नही दोस्त ऐसा तो बिलकुल नहीं है..बस स्टूडेंट को परेशान देखकर बुरा लगता है..अपने स्तर से कोशिश भी कर रहा हूं डेट भी फाइनल मिल गई है..लेकिन आधिकारिक रूप से रिजल्ट वाले दिन ही अपडेट करूंगा..."

जानिए कैसे देख सकते है आप सम सेमेस्टर के परिणाम ?
- BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट https://bteup.ac.in पर जाने के बाद सबसे ऊपर Menu bar में Result के ऑप्शन पर क्लिक करके तथा क्लिक करने के बाद Even Semester के ऑप्शन पर क्लिक करके तथा Enrollment Number डालकर परिणाम को चेक किया जा सकता है।

- दूसरा तरीका है कि http://result.bteupexam.in/ पर जाकर तथा Enrollment Number डालकर चेक किया जा सकता हैं।
             


No comments:

Post a Comment

Popular Posts