आपको बता दे कि BTEUP की सम सेमेस्टर की परीक्षा को बोर्ड द्वारा जुलाई में ही संपन्न करा लिया गया था तथा छात्र अभी तक अपने परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे थे परंतु इसमें विलंब हो रहा था तथा खासकर अंतिम वर्ष के छात्र तथा छात्राओं को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे बच्चे कई नौकरियों के फॉर्म नही भर पा रहे है परंतु अब आप खुश हो जाइए क्योंकि बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी करने वाला है ।
इस बारे में जावेद मुस्तफा जी , जो कि एक पत्रकार है तथा BTEUP से संबंधित जानकारी देते रहते है , ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने कहा ," नही दोस्त ऐसा तो बिलकुल नहीं है..बस स्टूडेंट को परेशान देखकर बुरा लगता है..अपने स्तर से कोशिश भी कर रहा हूं डेट भी फाइनल मिल गई है..लेकिन आधिकारिक रूप से रिजल्ट वाले दिन ही अपडेट करूंगा..."
नही दोस्त ऐसा तो बिल्कुल नहीं है..बस स्टूडेंट को परेशान देख के बुरा लगता है..अपने स्तर से कोशिश भी कर रहा हूँ..डेट भी फाइनल मिल गयी है..लेकिन आधिकारिक रूप से रिजल्ट वाले दिन ही अपडेट करूंगा...#student #bteup https://t.co/UiPxIGMuDX
— Javed Mustafa (@JavedMustafa_) September 18, 2022
जानिए कैसे देख सकते है आप सम सेमेस्टर के परिणाम ?
- BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट https://bteup.ac.in पर जाने के बाद सबसे ऊपर Menu bar में Result के ऑप्शन पर क्लिक करके तथा क्लिक करने के बाद Even Semester के ऑप्शन पर क्लिक करके तथा Enrollment Number डालकर परिणाम को चेक किया जा सकता है।
- दूसरा तरीका है कि http://result.bteupexam.in/ पर जाकर तथा Enrollment Number डालकर चेक किया जा सकता हैं।
No comments:
Post a Comment