Introduction:-
SBI Rewardz App के द्वारा आप भी पा सकते है कुछ Points जिन्हे आपको Rupees में दिया जाता है परंतु ये पैसे आपके अकाउंट में नही जाते है वरन आपके SBI Rewardz App के Account में दिए जाते है । ये Cashback का उपयोग आप SBI Rewardz App से Shopping और Bill Payment में कर सकते है।
आइए जानते है कैसे Register करना है SBI REWARDZ APP पर :-
- Google Play Store पर जाकर आपको " SBI REWARDZ " app download करना है।
- अब आपको App को open करना है।
- अब आपको "Sign Up" के Option पर क्लिक करना है।
- अब आपसे आपका CIF Number पूछा जाएगा जो कि आपको डाल देना है तथा नीचे आपसे आपके Mobile Number के Last का 4 अंक पूछा जाएगा जो कि आपको डाल देना है और Sign Up के Option पर क्लिक कर देना है।
- अब आप दूसरे Page पर पहुंच जाएंगे जहा पर आपसे आपके मोबाइल पर भेजे गए OTP को Fill करना होगा।
- OTP डालने के बाद आपको एक User ID और Password बनाना होगा।
- अब यही User ID और Password डालकर आप login करेंगे।
- Login करने के बाद आपको अपना total cashback amount देखने के लिए नीचे दिए ब्लू पट्टी पर Account के सेक्शन पर क्लिक करके आप अपना total cashback amount देख सकते है और होमपेज पर आकर आप उसका उपयोग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment