Sunday, September 25, 2022

AADHAAR Card के बारे में Complete Details!

> प्रस्तावना ( Introduction)
> क्या है आधार कार्ड? (What is Aadhaar Card)
> आधार कार्ड बनवाने के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria)
> क्या क्या Details Capture किए जाते हैं आधार कार्ड बनवाते समय ?( What details are captured in Aadhaar Card?
> कैसे बनवाए आधार कार्ड? ( How can I create Aadhaar Card?)
> आधार कार्ड बनवाने के बाद कैसे प्राप्त करे ? ( How to get Aadhaar Card?)


प्रस्तावना (INTRODUCTION) :

आधार कार्ड आज हम भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है । आधार कार्ड के होने से कई सुविधाए सुगम हो चुकी है चाहे वो बैंक अकाउंट खुलवाना या तमाम तरह के दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, पैन कार्ड बनवाना ही क्यों न हो ।
हर एक प्रकार के डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है परंतु क्या आप जानते है जब आधार कार्ड लॉन्च होने के बारे चर्चा हो रही थी तब इस पर कई सवाल उठाए गए तथा ये भी कहा गया कि इससे आम जनता की privacy को खतरा है ।

आधार कार्ड से जुड़े सभी काम UIDAI (Unique Identification Authority of India) करती हैं तथा इसी की वेबसाइट पर जाकर आप आधार कार्ड से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान कर सकते है ।

- क्या है आधार कार्ड ?

आधार कार्ड एक पहचान का प्रमाण है जिसमे एक व्यक्ति के सभी जानकारी उपलब्ध होती है । इन जानकारियों के द्वारा किसी व्यक्ति के Unique होने की पहचान की जाती है। इन जानकारियों में मुख्यतः किसी व्यक्ति की फोटो , नाम , जन्मतिथि, लिंग तथा पता आदि होते है। आधार कार्ड को Unique करने के लिए एक 12 अंकों का नंबर दिया जाता है जिसमे ही यही जानकारियां निहित होती है। इसके साथ ही साथ  आधार कार्ड में एक QR Code भी होता है जिसको स्कैन करके ये सभी जानकारी हासिल की जा सकती है ।


- आधार कार्ड बनवाने के लिए योग्यता ?

आधार कार्ड को बनवाने के लिए लिए वैसे तो कोई योग्यता की आवश्यकता नही है परंतु यदि आप अपने 5 साल से ऊपर के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है लेकिन 5 साल से नीचे के बच्चे का आधार बनता तो है लेकिन उस बच्चे का बायोमेट्रिक 5 साल पूर्ण होने पर ही लिया जाता है । इसका मतलब है की 5 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति बायोमेट्रिक के साथ अपना आधार कार्ड बनवा सकता है ।


- क्या क्या details capture किए जाते हैं आधार बनवाते समय ?

आधार कार्ड बनवाते समय UIDAI (Unique Identification Authority of India) हमसे हमारे हाथ की 10 के 10 उंगलियों को स्कैन करता है तथा हमारे आंखों के IRIS ko भी स्कैन करता है ।


- कैसे बनवाए आधार कार्ड ?

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) आपके पास होने चाहिए । जरूरी दस्तावेज लेकर आप अपने नजदीकी AADHAR ENROLLMENT CENTER पर जा सकते है तथा अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लिया जाता है परंतु यदि आपको अपना आधार update करवाना है तो आपको Rs. 50 का भुगतान करना होगा ।


- आधार कार्ड बनवाने के बाद कैसे प्राप्त करे ?

1. आधार बन जाने के बाद आप इसे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर  ' AADHAR DOWNLOAD ' के सेक्शन से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करवा के प्रिंट कर सकते है ।

2. आप आधार कार्ड का प्लास्टिक कार्ड भी मंगा सकते है और ये प्लास्टिक कार्ड को मंगवाने की फीस मात्र 50 रुपए है ।
इस प्लास्टिक कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स होते है जिससे आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहता है ।








1 comment:

Popular Posts