आपको बता दे कि BPSC 67th की परीक्षा पिछले साल ही करा ली गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह परीक्षा लीक हो गई थी जिसके वजह से BPSC को ये परीक्षा रद्द करनी पड़ी ।
तब से छात्र एवम छात्राएं दोबारा परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे।
फिर परीक्षा की डेट जैसे तैसे 21 एवम 22 सितंबर 2022 को BPSC ने फाइनल किया परंतु ये परीक्षा दो दिन में संपन्न होने के कारण इसे BPSC ने Percentile Method से करने का निर्णय लिया लेकिन अभ्यर्थी इसका विरोध करने लगे जिससे BPSC ने फिर 30 सितंबर 2022 को परीक्षा कराने का निर्णय लिया।
परीक्षा एक ही दिन में होने के कारण अभ्यर्थी इससे संतुष्ट हो गए तथा 30 सितंबर को डेट फाइनल हो गई ।
20 सितंबर 2022 को इस परीक्षा की admit card जारी कर दी गई ।
कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाए ।
- फिर ID और Password डालकर लॉगिन करे ।
- अब लॉगिन हो जाने के पश्चात ऊपरी दाए तरफ Download Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।
No comments:
Post a Comment