Image : Koimoi
आपको बता दे कि KGF 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई । इस फिल्म की कुल कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने worldwide लगभग 1200 करोड़ की कमाई की है और इसका Domestic Box office collection 1000 करोड़ का रहा है । इस फिल्म को बनाने की कुल लागत केवल 100 करोड़ है जो कि इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की पुष्टि करता है ।
इस फिल्म को Hombale Films के अंतर्गत Vijay Kiragandur ने produce किया है तथा इसके निर्देशक Prashanth Neel हैं। इस फिल्म में Starcast निम्नलिखित अभिनेता तथा अभिनेत्रियों को किया गया है :-
1. यश
2. संजय दत्त
3. रवीना टंडन
3. श्रीनिधी शेट्टी
4. प्रकाश राज
कैसे देख सकते है आप KGF 2 को फ्री में ?
आपको बता दे कि KGF 2 का World Television Premiere होने जा रहा है जो की एक अच्छा मौका है KGF 2 देखने का ।
कब आ रही है KGF 2 टीवी पर तथा किस चैनल पर ?
आपको बता दे कि KGF 2 टीवी पर 18 सितंबर 2022 को आएगी । यह फिल्म रात को 8 बजे Sony Max चैनल पर टेलीकास्ट होगी । अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है ।
No comments:
Post a Comment